उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड पुलिस ने आयरलैंड की महिलाओं के चेहरे पर इस तरह से दी मुस्कान।।

उत्तराखंड पुलिस की ईमानदारी की कायल हुयी आयरलैंड की युवती, खोया बैग व महत्पूर्ण कागजात वापस मिलने से उदास चेहरे पर आयी मुस्कान पौड़ी पुलिस का जताया आभार।
पौड़ी
रविवार को विदेशी महिला डबलिन ग्रीनवे जाय, निवासी-आयरलैंड ने चौकी जानकी पुल पर सूचना दी कि वह अपने दोस्तों के साथ थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत घूमने आयी है लेकिन लक्ष्मणझूला क्षेत्र में विट्ठल आश्रम के आस-पास उनका बैग जिसमें वीजा एवं कुछ कीमती दस्तावेज थे कहीं खो गया है, जो काफी तलाश करने पर भी नही मिले। इस सूचना पर जानकी पुल पर ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल महिपाल, होमगार्ड मनोज के द्वारा तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुये काफी तलाश करने के बाद खोया बैग (जिसमें वीजा एवं कुछ कीमती दस्तावेज थे) को सकुशल बरामद कर उक्त विदेशी महिला डबलिन ग्रीनवे जाय के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पौड़ी पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह, होमगार्ड मनोज सिंह रावत आदि थे।

Ad Ad
To Top