देहरादून Uttrakhand City news.com समग्र शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों, विकासखण्डों एवं जिलों को विभिन्न मदों हेतु आवंटित धनराशि का समय अंतर्गत उपभोग न किये जाने के कारण नैनीताल जिले के शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, विकासखण्ड व जिला स्तरीय अधिकारियों के जुलाई माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया गया है।
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इस आशय का पत्र भेजा है।
राज्य स्तर पर की गयी समीक्षा के उपरान्त यह पाया गया है कि राज्य में 3 जिलों, देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल, को छोड़कर अन्य जिलों के द्वारा विभिन्न मदों में दी गयी धनराशि का लगभग उपभोग कर लिया गया।
नैनीताल जिले में 131 विद्यालय ऐसे हैं जिनमें समग्र शिक्षा की ओर से प्रेषित धनराशि का उपभोग अद्यतन शून्य प्रदर्शित है।