स्कूटी से चरस की तस्करी, युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को स्कूटी से चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 497 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 25 अगस्त को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान स्कूटी सवार प्रकाश सिंह नैनवाल (28 वर्ष), निवासी धौलखेड़ा बरेली रोड, हल्द्वानी को रोका गया। तलाशी में उसकी स्कूटी की डिग्गी से चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल:
- उ.नि. मनोज कुमार, प्रभारी चौकी टीपी नगर
- हे.का. दिगम्बर सनवाल
- का. युगल मिश्रा
- का. प्रदीप सिंह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।




