उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(रुद्रपुर) स्वच्छता कहानी यात्रा, देश के 75 शहरों मे शामिल हुआ रुद्रपुर ।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड के लिए खुशी की बात है राज्य की औद्योगिक क्षेत्र में सुमार रूद्रपुर अब भारत मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 75 शहरों की स्वच्छता कहानियां यात्रा संकलन में जनपद उधमसिंह नगर के रूद्रपुर शहर को भी शामिल किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि देश के 75 शहरों की स्वच्छता का सफर कहानी संग्रह स्वच्छ भारत

मिशन किया गया है। जिसमे नगर निगम रूद्रपुर का नाम भी शामिल है। उन्होने बताया कि रूद्रपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पर्यावरण क्षरण के प्रतीक के रूप में खड़ी एक पुरानी डंप साइट को एक अभूतपूर्व अपशिष्ट उपचार परियोजना के माध्यम से सफाई कर एक स्वच्छ व हरे भरे स्थान में बदल

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शासन से बड़ी खबर,पुलिस विभाग में बड़े तबादले ।

दिया गया है। इस चुनौती का सामना करते हुए नगर निगम रूद्रपुर ने निर्णायक कार्यवाही की व स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत एक महत्वकांक्षी डंपसाइट उपचार परियोजना शुरू की। यह पहल केवल सफाई के बारे में नही थी बल्कि भूमि को पुनः प्राप्त करने और उसे एक हरे भरे उपयोगी स्थान में बदलने के बारे में थी जो मिल का पत्थर शाबित होगी व पूरे समाज में स्वच्छा के प्रति प्रेरणादायक होगी।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम रूद्रपुर में जिलाधिकारी व प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह के निर्देशन में रूद्रपुर पहाड़गंज में दशकों से जमा हुए 211,000 मीट्रिक टन कचरे का सामना करते हुए साइट के पुनर्वास के लिए बायोमाइनिंग और बायोरेमेटिएशन तकनीकों का उपयोग करके कार्यावाही की गयी। इस परियोजना में पुनर्चक्रण योग्य पदार्थों को प्राप्त करने के लिए कचरे को अलग करना और संसाधित करना शामिल था जबकि दूषित मिट्टी का उपचार किया गया था और अवशिष्ट कचरे को उन्नत लाइनरों के साथ एक इंजीनियर लैंडफिल में रखा गया था। इसने दीर्घकालिक पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया और साथ ही भूमि को सुरक्षित रूप से पुनर्विकास करने में सक्षम बनाया।

Ad
To Top