Uttrakhand City news.com भारत के विभाजन के दौरान हुए विस्थापन और पीड़ा को याद करने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में रेलवे स्टेशनों पर विभीषिका से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दिन को मनाने का मकसद, लोगों को सामाजिक विभाजन, वैमनस्य, और दुर्भावना से दूर रहने की याद दिलाना है. साथ ही, एकता, सामाजिक सद्भाव, और मानव सशक्तीकरण की भावना को मज़बूत करना भी है जिसको लेकर नैनीताल जनपद के काठगोदाम और लालकुआँ रेलवे स्टेशन में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ के अवसर पर विभाजन विभीषिका आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
आम जनमानस में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिये रेलवे स्टेशनों में स्क्रीन डिस्प्ले, आडियो तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को विभाजन की विभीषिका से भी अवगत कराया जायेगा।
प्रदर्शनी में भारत के विभाजन सम्बन्धी चित्र प्रदर्शित किये जायेंगे जिसे रेलकर्मी, रेलयात्री एवं आमजन देख सकेंगे और विभाजन की विभीषिका को महसूस कर सकेंगे।