उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)गुलदार नहीं जनाब ऐसे गायब हुई युवती।।

नैनीताल। जिस युवती को गुलदार द्वारा निवाला बनाने की बात सामने आई थी वह नैनीताल स्थित एक होटल के कमरे से बरामद हुई है। युवती को गुलदार नहीं बल्कि उसका प्रेमी उठा ले गया था। पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। कोटाबाग के तल्ला बगड़ में रहने वाली सुमन मेहरा शुक्रवार की शाम को अचानक घर से लापता हो गई। युवती ने बहुत ही शातिराना अंदाजा में कहानी इस तरह से गढ़ी कि लगे उसने गुलदार ने निवाला बना दिया है। उसने अपने कपड़े और मोबाइल का कवर भी फेंक दिया। रास्ते में कुछ जगह खून के धब्बे में डाल दिए जिससे लगे वह गुलदार का शिकार हो गई। युवती को गुलदार द्वारा निवाला बनाए जाने के बाद ग्रामीण और वन विभाग की टीम उसे जंगलों में ढूंढने लगी। इधर पुलिस ने भी युवती का फोन सर्विलांस पर लगा दिया। जिसके बाद उसे नैनीताल में एक होटल से बरामद कर लिया गया। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। युवती समुदाय विशेष के युवक को पांच साल से जानती थी। युवती का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Ad
To Top