उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन तीन जनपदों में आज वर्षा से राहत नहीं.[तात्कालिक मौसम] यहां कुछ समय में हो गई भारी बरसात।।

देहरादून-: Uttrakhand City news.comमौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए नैनीताल. चंपावत. और उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 3:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत कहा है कि कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है इस दौरान लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है इसके अलावा अल्मोड़ा.बागेश्वर पिथौरागढ़.

पिथौरागढ़. जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने तथा कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने अन्य जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए मानसून के इस दौर में बेहद सतर्कता बरतने की

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के विद्यार्थी मिले CM धामी से. जाएंगे IMA

अपील की है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक बरसात चोरगलियां में 55 मिलीमीटर तथा रामनगर में 50 नैनीताल में 44 भीमताल में 38 सुल्तानपुर पट्टी में 36 हल्द्वानी में 35.5 लोहाघाट में 22.5 चंपावत में 22 बाजपुर में 21.5 कालाढूंगी में 17 काशीपुर में 16.5 रुद्रपुर में 14 भिकियासैंण में 12.5 सूखा ताल में 11.5 काशीपुर में 11.5 तथा चौखुटिया रानीखेत में 10 मिली मीटर बरसात पिछले 3 घंटे में मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।
मौसम विभाग ने लगातार बरसात का जिक्र अपने मौसम बुलेटिन में करते हुए 12 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून ,पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, तथा अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज से अति तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है साथ ही मौसम विभाग ने चंपावत नैनीताल उधम सिंह नगर जनपदों में 8 जुलाई को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तेज से अधिक तेज दौर होने की संभावना व्यक्त करते हुए 9 जुलाई से 12 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग में 8 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट के तहत गर्जन के साथ आकाशीय बिजली तथा वर्षा वर्ष के तीव्र और तथा भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना इन तीन जनपदों में जारी की है।

Ad
To Top