उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)लखनऊ में काम तो कई ट्रेन निरस्त, कई का रूट बदला,रहे अपडेट. होली स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़े।।

, रेलवे प्रशासन द्वारा लखनऊ जं.-मानक नगर एवं ऐशबाग-मानक नगर के मध्य सीमित ऊँचाई के सब-वे (आर.ओ.बी.) के डिस्मेन्टल किये जाने के कारण यातायात एवं पावर ब्लाॅक दिये जाने हेतु गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-

  • गोरखपुर से 04, 05 एवं 07 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • कोचुवेली से 02 एवं 03 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 04 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • यशवंतपुर से 03 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • छपरा से 05 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 06 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 08 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • बरौनी से 08 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी।
    नियंत्रण-
  • 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस 04 अप्रैल, 2024 को उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर 110 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
  • 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 07 एवं 09 अप्रैल, 2024 को उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
    रि-शिड्यूलिंग-
  • आगरा फोर्ट से 06, 08 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस आगरा फोर्ट से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
    शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
  • 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 04 एवं 05 अप्रैल, 2024 को उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
  • 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 04 एवं 05 अप्रैल, 2024 को उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन से चलाई जायेगी।
    : रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-03 पर वाशेवल एप्रोन के निमार्ण के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं बीना स्टेशन पर दिये गये ठहराव का निरस्तीकरण तथा ठहराव समय में कमी निम्नवत किया जायेगा।
    निरस्तीकरण-
  • गोरखपुर से 04, 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 एंव 09 मई, 2024 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • ओखा से 07, 14, 21, 28, अप्रैल तथा 05 एंव 12 मई, 2024 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • सूरत से 05, 12, 19, 26 अप्रैल तथा 03 एंव 10 मई, 2024 को चलने वाली19053 सूरत-मुज़फ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • मुज़फ्फरपुर से 07, 14, 21, 28 अप्रैल तथा 05 एंव 12 मई, 2024 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • पुणे से 09, 16, 23, 30 अप्रैल तथा 07 मई, 2024 को चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं. से 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 एवं 09 मई, 2024 को चलने वाली11408 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
    बीना स्टेशन पर दिये गये ठहराव का निरस्तीकरण-
  • गोरखपुर से 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 एवं 09 मई, 2024 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर दिया गया ठहराव निरस्त किया गया हैं।
  • लखनऊ जं. से 06, 13, 20, 27 अप्रैल तथा 04 एवं 11 मई, 2024 को चलने वाली 12593 लखनऊ जं.-भोपाल एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर दिया गया ठहराव निरस्त किया गया हैं।
    बीना स्टेशन पर दिये गये ठहराव समय में कमी-
  • लखनऊ जं. से 10, 17, 24 अप्रैल तथा 01 एवं 08 मई, 2024 को चलने वाली 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर पूर्व में दिये गये 05 मिनट के ठहराव के स्थान पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।
  • गोरखपुर से 09, 16, 23, 30, अप्रैल तथा 07 एवं 14 मई, 2024 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर पूर्व में दिये गये 05 मिनट के ठहराव के स्थान पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।
  • लखनऊ जं. से 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 अप्रैल तथा 02, 06, 09 एवं 13 मई, 2024 को चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर पूर्व में दिये गये 05 मिनट के ठहराव के स्थान पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) रेल भूमि प्रकरण मामला. सपा राज्य प्रभारी मतीन ने दिया सुझाव ।।

: होली त्यौहार के उपरान्त यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार किया गया है।

  • 05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 05 अप्रैल, 2024 को सहरसा से एक अतिरिक्त फेरे हेतु चलाई जायेगी।
  • 05576 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा होली विशेष गाड़ी 06 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से एक अतिरिक्त फेरे हेतु चलाई जायेगी।
  • 05561 समस्तीपुर-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 05 अप्रैल, 2024 को समस्तीपुर से एक अतिरिक्त फेरे हेतु चलाई जायेगी।
  • 05562 आनन्द विहार टर्मिनस-समस्तीपुर होली विशेष गाड़ी 06 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से एक अतिरिक्त फेरे हेतु चलाई जायेगी।
    उपरोक्त सभी गाड़ियाँ पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलाई जायेगी
To Top