अल्मोड़ा

बड़ी खबर[लालकुआं] स्वतंत्रता दिवस पर दे दी आंचल ने देशी घी पर बड़ी छूट…..

Uttrakhand City news. com लालकुआं : नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ ने 15 से 31 अगस्त तक अपने ब्रांड आंचल घी की एकमुश्त खरीद पर अपने उपभोक्ताओं को विशेष छूट देने की घोषणा की है।
नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के अनुसार 2000 लीटर आँचल घी एकमुश्त क्रय किये जाने पर सर्वाधिक 80,000 रूपये की छूट मिलेगी जबकि 1000 लीटर आँचल घी एकमुश्त खरीदने पर उपभोक्ताओं को 30,000 रूपये की बचत होगी।
इसी प्रकार 500 ,200 ,100 ,75 और 50 लीटर की खरीद पर क्रमशः 12500, 4600, 2000, 1350 और 750 रूपये की विशेष छूट योजना का लाभ मिलेगा।
वहीं ग्राहकों को 10 लीटर आँचल घी की एकमुश्त खरीद पर 100 रूपय और 20 लीटर आँचल घी खरीदने पर 240 रूपये की छूट मिलेगी. श्री बोरा का कहना है कि इस तरह उपभोक्ताओं के साथ-साथ बाजार में प्रतिस्पर्धा के दौरान आंचल ब्रांड को जहां अधिक ख्याति मिलेगी वहीं व्यवसायियों को भी इस छूट से फायदा होगा उन्होंने दूध के क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले लोगों से अधिक से अधिक आंचल ब्रांड की प्रोडक्ट को बाजार में बेचने का आह्वान किया है।

Ad
To Top