उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)हरिद्वार अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी अपडेट.रेल यात्रीयों को होगा फायदा।।

उत्तराखंड से संचालित होने वाली अमृतसर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12054 तथा 12053 में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए द्वितीय श्रेणी चेयर कार कोच की व्यवस्था 14 अप्रैल के दिन की गई है रेल आरक्षण में आर ए सी और वेटिंग लिस्ट की समस्या का समाधान इस अतिरिक्त कोच के लगने से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महासू महाराज मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण के लिए 120 करोड़ का प्रावधान. सीएम धामी ने कही बात।।


इसके अलावा मन बहला देवी धाम प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस तथा अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त कोच की व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा की गई है।

To Top
-->