उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) गौला नदी में हक हकूक परमिट व्यवस्था.दोनों डिविजनों में ऐसे होगी लागू।।

हल्द्वानी-: गौला खनन सत्र अब अपने अंतिम चरण की ओर है ऐसे में तराई पूर्वी वन प्रभाव के अंतर्गत बहने वाली गौला नदी के हक हकूक धारी के लिए वन विभाग ने परमिट जारी कर दिए हैं।
मंगलवार को वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि गौला नदी के हक हकूकदार धारीयों के लिए परमिट जारी कर दिए गए हैं हल्द्वानी डिवीजन के गेटों में यह परमिट व्यवस्था तथा क्रेशर व्यवस्था (आईबीएम)बुधवार दोनों दिन लागू रहेगी जबकि लालकुआं डिवीजन के गेट पर साप्ताहिक अवकाश होने के चलते बुधवार को सिर्फ हक हकूक धारी के लिए परमिट पर स्थानीय ग्रामीण अपने जरूरत के लिए परमिट का प्रयोग कर सकते है। साथ ही अन्य दिनों में परमिट और आईबीएम दोनों व्यवस्थाएं घन मीटर पूर्ण होने तक खनन सत्र तक जारी रहेंगी।

To Top