अल्मोड़ा

बड़ी खबर(लालकुआं) सेंचुरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ,Century Mill launches free, weekly medical camp for women The pioneer।

लालकुआं ( नैनीताल ), सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल प्रबन्धन द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के समाधान को लेकर एक शानदार पहल की है । इसके तहत ” स्त्री एवं प्रसूति रोग “पर निःशुल्क साप्ताहिक चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर अब प्रारंभ हो गया है जिसका मिल के सी ई ओ अजय गुप्ता के साथ महेन्द्र हरित व एस के वाजपेई द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया ।

सेंचुरी पल्प एंड पेपर में विशेष स्वास्थ्य शिविर पढ़े पायनियर की खास रिपोर्ट।

https://www.pioneeredge.in/century-mill-launches-free-weekly-medical-camp-for-women/

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शीत कालीन यात्रा, श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, सचिव आपदा-प्रबंधन ने बैठक में दिए निर्देश।।


महिला चिकित्सा परामर्श एवं उपचार के इस प्रथम शिविर में 62 महिलाओं के स्वास्थ्य की गहनता से जांच की गयी और स्वस्थ रहने के लिए उनको उचित परामर्श भी दिये गये ।
चिकित्सा शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ सुनील कुमार मधवार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन बहुत अनमोल है, इसलिए सभी को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच अवश्य करवानी चाहिए।


उन्होंने सेंचुरी मिल प्रबन्धन की इस पहल को सराहनीय व स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि अब हर सप्ताह सेंचुरी मिल की डिस्पैंसरी में आयोजित होने वाले इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अलग – अलग विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा महिला रोगियों व अन्य रोगियों की जांच व उपचार कार्य किये जायेंगे । शिविर में उपस्थित डाक्टर सीमा मधवार ने कहा कि यदि किसी के परिवार की महिला सदस्यों को माहवारी के वक्त पेट दर्द की शिकायत रहती हो, माहवारी अनियमित होती हो, अधिक ब्लीडिंग की समस्या हो, ल्यूकोरिया, वेजीनाइटिस, डिप्रेशन, एग्जाइटी, प्री मेंस्टूअल सिंड्रोम, माहवारी ना होने, छाती में गांठ महसूस होने, सन्तानहीनता व पोस्ट मीनोपॉजल जैसी समस्याओं के अलावा प्रेंगनेंसी के दौरान रूटीन चैक अप में कोई बाधा हो तो साप्ताहिक फ्री ओ पी डी में आकर अलग – अलग स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से अवश्य जांच करायें ।
पहले शिविर में डाक्टर रुबी ( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, कृष्णा हास्पीटल रुद्रपुर द्वारा मरीजों की जॉच की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह परीक्षा की निरस्त देखें अपडेट।।

Ad
To Top