उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (हल्द्वानी) प्राकृतिक संरक्षण पर लगी प्रदर्शनी.देखने पहुंचे सैकड़ो लोग।।


हल्द्वानी-: श्री हरी एनक्लेव फेस- 2 चीनपुर कालाढूंगी रोड में युवा फोटोग्राफर एवं प्रकृति प्रेमी चिन्मय जोशी के द्वारा प्रकृति संबंधित अनेक फोटोज की प्रदर्शनी का शुभारंभ कालाढूंगी विधानसभा के विधायक बंशीधर भगत द्वारा किया गया गया।
जिसमें प्रकृति से संबंधित अनेक फोटो का प्रदर्शन किया गया । इसे देखने के लिए हल्द्वानी के सैकड़ो लोग आए जिन्होंने इन फोटो की सराहना की लोगों को का मानना है कि हल्द्वानी में पिछले 8-10 सालों से कभी भी इस तरह की कोई प्रदर्शनी नहीं लगी। कई लोगों को तो इस तरह की प्रदर्शनी देखने का पहले ही अवसर था । प्रत्येक फोटो अपने में एक कहानी या प्रेरणा ली हुई थी। चिन्मय जोशी का कहना था कि आज की युवा पीढ़ी प्रकृति से दूर हो रही है जो हमारे विकास के लिए अत्यंत नुकसानदायक हो सकता है उनका मानना है कि प्रत्येक युवा को अपनी प्रकृति के बारे में सोचना चाहिए उससे प्रेरणा लेनी चाहिए और संपूर्ण मानव जगत के अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने का प्रयास करनी चाहिए । चिन्मय जोशी का कहना है कि मुझे इसके लिए अपनी मां पिता मनीषा जोशी एवं शंकर जोशी के द्वारा हमेशा सहयोग व प्रेरणा दिया जाती है इस अवसर सरताज आलम, ट्विन विन प्रोग्राम के संचालक एवं कैरियर काउंसलर वैभव पांडे अंशुल वशिष्ठ उपस्थित थे इसके इसके अतिरिक्त कौशल्या जोशी,श्री विक्रम सिंह भैसोड़ा ,बसंती भैसोड़ा, प्रीति तिवारी ,डॉक्टर संगीता त्रिपाठी डॉक्टर सोनिया साहू ,डॉ ललिता जोशी , डॉक्टर कमलेश भट्ट, कनक भट्ट, किरण जोशी, भावना जोशी, गीता बुदलाकोटि आदि लोगों उपस्थित थे

To Top