प्रॉपर्टी डील में 35 लाख फंसने से युवक ने की आत्महत्या, पौड़ी पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली को किया गिरफ्तार
पौड़ी, 21 अगस्त।
जनपद पौड़ी में प्रॉपर्टी डील में फंसे पैसों को लेकर परेशान चल रहे एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने घटना से पूर्व अपना सुसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद आरोपी प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
सूचना के अनुसार, ब्लॉक तलसारी गांव निवासी जितेन्द्र कुमार (32 वर्ष) ने 21 अगस्त की सुबह लगभग 8:45 बजे स्वयं को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुँची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने गन, छर्रे, ब्लड सैंपल सहित अन्य साक्ष्य एकत्र किए। जीएसआर टेस्ट में मृतक के हाथों पर गन पाउडर की पुष्टि हुई।
जांच में सामने आया कि 20 अगस्त की रात मृतक अपने साथियों भगवान सिंह और सौरभ खंडूरी के साथ शिकार पर गया था। वापसी के दौरान जितेन्द्र ने मोबाइल का पासकोड अपने साथी को भेजते हुए माफी मांगी और सुबह लगभग 4 बजे गाड़ी में ही खुद को गोली मार ली।
प्रॉपर्टी डील बना आत्महत्या का कारण
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी हिमांशु चमोली के बीच रानीपोखरी क्षेत्र में 3.5 बीघा भूमि की डील हुई थी। मृतक ने हिमांशु को लगभग 35 लाख रुपये दिए थे, लेकिन न तो जमीन का सेटलमेंट हुआ और न ही पैसे वापस मिले। लगातार फोन करने के बावजूद आरोपी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया, जिससे मृतक मानसिक तनाव में आ गया। मृतक के फोन में 6 और 18 अगस्त के सुसाइड वीडियो भी मिले हैं, जिनसे पुष्टि हुई कि वह लंबे समय से परेशान था।
आरोपी गिरफ्तार
मामले की तहकीकात के बाद पुलिस ने हिमांशु चमोली पुत्र जे.पी. चमोली, निवासी कैलाश कुंज, भानियावाला डोईवाला (देहरादून) को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं तथा विस्तृत जांच जारी है।




