उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर )लालकआं में कांग्रेस का रोड शो.यशपाल आर्य के आने के बाद बदला माहौल,कांग्रेस ने झोंकी ताकत।।

: Uttarakhand city news lalkuan नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क में उमड़े जन सैलाब ने आभास कर दिया है कि परिवर्तन की बयार अब डॉक्टर अस्मित के

पक्ष में बहने लगी है आज यशपाल आर्य ने जनसभा के बाद जनसंपर्क में उमड़े जन सैलाब के बीच कहां कि कांग्रेस विकास की मुख्य धारा के बीच जन-जन तक उन उन लोगों को विकास पहुंचाएगी जिन्हें भाजपा सरकार ने रोक दिया है उन्होंने भाजपा पर विकास और नशे पर पूरी तरह विफल

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कार्मिकों को यूसीसी का प्रशिक्षण मिलेगा नैनीताल में .चीफ सेक्रेटरी ने दिए निर्देश।।

बताते हुए सभी को डॉक्टर अस्मित के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस ने लालकुआं में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहां की डॉक्टर अस्मित को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है तथा 23 जनवरी को सभी को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग. पुलिस आरक्षी. पीएसी.IRB भर्ती, यहां 500 लोगों की होगी शारीरिक दक्षता ।।


पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि लालकुआं को प्रदेश की आर्दश नगर पंचायत बनाना है। श्री मिश्रा ने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा के पक्ष में मतदान कर जिताने की अपील की कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशचंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, लालकुआं के चुनाव प्रभारी हेमवती नंदन दुर्गापाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडेय, रवि शंकर तिवारी, हरीश बिसौती,कमलेश यादव, पूरन सिंह रजवार, श्रीमती उर्मिला मिश्रा, श्रीमती बीना जोशी, अख्तर खान और विवेक मिश्रा समेत तमाम कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल उच्च न्यायालय ने लगाई इस चुनाव पर रोक ।।
To Top
-->