उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) चौथी मुख्य सचिव कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड की मुख्य सचिव ने लिया भाग ।।

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज कैबिनेट सेक्रटरी, भारत सरकार की अध्यक्षता में चौथी मुख्य सचिव कॉन्फ्रेस की तैयारियों तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आयोजित विडियों कॉन्फ्रेसिंग में प्रतिभाग किया।

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रभावी व सफल संचालन के लिए अधिकारियों को प्रदेशभर में जनभागीदारी, जागरूकता, एडवोकेसी के साथ सार्वजनिक व वाणिज्यिक स्थलों, कार्यालयों, संस्थानों, सड़कों, राजमार्गो, बाजारों, ट्रैकिंग व कैंपिंग स्थलों व अन्य पर्यटन व धार्मिक स्थलों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच व सामाजिक सुरक्षा कवरेज हेतु सिंगल विण्डों कैम्प लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों व एनजीओ की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) चुनाव प्रचार से लौटते ही सीएम धामी ने ली अधिकारियों के साथ बैठक, आपदा से क्षतिग्रस्त सभी कार्यों के लिए जिम्मेदारी की तय।।

उन्होंने कहा कि चारधाम मार्गों में मलबे की समस्या के समाधान के लिए चारधाम रूट पर डंपिंग जोन हेतु उचित स्थानों के चिन्हीकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सचिव पेयजल व जिलाधिकारियों को सभी एसटीपी के निरीक्षण व जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी एसटीपी को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश सभी डीएम को दिए। सफाई मित्रों की सामाजिक सुरक्षा व बीमा के मुद्दे पर संवेदनशीलता से कार्य करने की हिदायत देते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान सफाई मित्रों के लिए व्यापक स्तर पर सिंगल विण्डो कैम्प लगाकर उनकी सामाजिक सुरक्षा तक पहुंच में बढ़ाकर कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। स्वास्थ्य विभाग को सफाई मित्रों के लिए हेल्थ कैम्प लगाकर स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाएं, जांच व उपचार के साथ ही अन्य सभी सम्बन्धित विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) डंपर खाई में गिरा,छह लोगों को किया गया रेस्क्यू,भेजे गए अस्पताल।।

मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी मुख्य सचिव कॉन्फ्रेंस की बेहतरीन तैयारी हेतु सभी अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी तथा युवा फील्ड अधिकारियो के सुझाव भी लिए जाएंगे |

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) अब विश्व के सबसे ऊंचे मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, BKTC अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का जताया आभार।।

बैठक में सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, श्री शैलेश बगौली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

To Top