उत्तराखण्ड में भारी बारिश का अलर्ट, 3 जिलों में कल स्कूल-कॉलेज बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 01 सितम्बर 2025 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जिलों में 02 सितम्बर (मंगलवार) को भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना जताई गई है।
इसी चेतावनी के मद्देनज़र तीन जिलों चम्पावत, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
कहाँ-कहाँ रहेगा अवकाश?
- चम्पावत – कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र।
- पिथौरागढ़ – कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र।
- उत्तरकाशी – कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र।
कारण
प्रशासन ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अतिवृष्टि से भूस्खलन, त्वरित बाढ़, जलभराव, सड़कों के अवरुद्ध होने जैसी आपदाओं की आशंका है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए एहतियातन अवकाश घोषित किया गया है।
मतलब साफ है कि 02 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को चम्पावत, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जनपदों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।




