उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (भीमताल) [अभी-अभी]सुसाइड पॉइंट पर गदरपुर के दो युवक गहरी खाई में गिरे. एक की मौत.एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू.।।

जनपद नैनीताल- भीमताल के पास पहाड़ से गिरा युवक, SDRF ने किया शव बरामद।

आज दिनाँक 19 मार्च 2024 को SDRF टीम को सूचित किया गया कि भीमताल में सुसाइड पॉइंट के पास 02 युवक पहाड़ से नीचे गिर गए है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डीजी इनफॉरमेशन बंशीधर तिवारी ने कहा मीडिया से लगातार संवाद बनाएं रखें सूचना अधिकारी :

घटनास्थल पर दो लड़कों के गिरने की सूचना थी परन्तु मौके पर एक लड़का नाम पंकज विश्वास, उम्र 29, पुत्र परिमल विश्वास गदरपुर उधमसिंह नगर सकुशल मिला तथा दूसरा लड़का नाम पंकज बाला उम्र 32 वर्ष, पुत्र परिमल बाला निवासी गदरपुर उधमसिंहनगर पहाड़ी से नीचे संतुलन बिगड़ जाने की वजह से गिर गया था।

यह भी पढ़ें 👉  (रोजगार समाचार) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ ।।

SDRF टीम द्वारा उक्त युवक के शव को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Ad
To Top
-->