उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने निकाली 9995 पदों पर भर्ती.इस तरह से करें आवेदन।।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा 9995 CRP RRB – XIII (अधिकारी स्केल I, II, III और कार्यालय सहायक (मल्टीपर्पस) के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। जिसके लिए वेतनमान : नियमानुसार देय होगा
योग्यता : CA, स्नातक डिग्री, MBA (प्रासंगिक विषय) होना चाहिए। अनुभव : अधिकारियों स्केल || और III के पास प्रासंगिक अनुभव होना चाहिये अधिकारी (स्केल I, II और III):

SC/ST/PWD उम्मीदवार: रु.175/- (GST सहित) अन्य सभीः रु. 850/- (GST सहित) कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय): तथा SC/ST/PWD/EXSM उम्मीदवार: रु. 175/- (GST सहित अन्य सभीः रु. 850/- (GST सहित)

यह भी पढ़ें 👉 

आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS के आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
पंजीकरण और आवेदन के संपादन/संशोधन सहित शुल्क के भुगतान की प्रारंभिक तिथि: 07-06-2024

पंजीकरण और आवेदन के संपादन/संशोधन सहित शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 27-06-2024
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करनाः जुलाई, 2024
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) के आयोजन की तिथिः 22-07-2024 से 27-07-2024
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – प्रारंभिकः जुलाई/अगस्त, 2024
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि प्रारंभिकः अगस्त, 2024
ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम की घोषणा की तिथि – प्रारंभिकः अगस्त/सितंबर 2024
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – मुख्य/एकलः सितंबर 2024
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – मुख्य/एकलः सितंबर / अक्टूबर 2024
स्केल I, II और III के लिए): अक्टूबर 2024 तथा साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि (अधिकारी स्केल I, II और III के लिए): अक्टूबर/नवंबर 2024

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड में रेल परियोजनाएं के बड़े बजट के लिए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री. रेल मंत्री का जताया आभार।।

साक्षात्कार आयोजित करने की तिथि (अधिकारी स्केल I, II और III के लिए): नवंबर 2024

अनंतिम आवंटन (अधिकारी स्केल I, II और III और कार्यालय सहायकों (बहुउद्देशीय) के लिए): जनवरी 2025

To Top