अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून) नदी में नहाते समय हादसा. लोगों ने डूबते एक को बचाया.एक बच्चा लापता.एसडीआरएफ कर रही है सर्चिंग।।

जनपद देहरादून- डालनवाला क्षेत्र में नदी में बहे 02 बालक, स्थानीय लोगों ने 01 को बचाया, दूसरे की SDRF कर रही सर्चिंग।

शुक्रवार को CCR देहरादून द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत बरसाती नदी में 02 बालक बह गए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के पास आया बड़ा गवन मामला. दंपति ने ठग लिए करोड़ों रुपए ।

उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से SI लक्ष्मी रावत के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं। बहे हुए दोनों बच्चों में से एक को स्थानीय लोगों ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया जबकि नदी के तेज बहाव में दूसरा बच्चा लापता हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) राज्य में फिल्म-निर्माण के लिए अनुकूल महौल.सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने कहीं बात ।।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल से संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया गया परन्तु बच्चे का कुछ पता नही चल पाया।

रेस्क्यू किये गए बच्चे का नाम:- अरसद पुत्र असलम, 07 वर्ष, निवासी- संजय कॉलोनी, इंदर रोड, डालनवाला, देहरादून।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शादी के लिए 36 गुणों का मिलना शुभ या अशुभ?. जाने बस एक क्लिक में ।।

लापता बच्चे का विवरण:- इब्राहिम पुत्र समशाद अहमद, उम्र- 08 वर्ष, निवासी- संजय कॉलोनी, इंदर रोड, डालनवाला, देहरादून।

Ad
To Top