उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:मौसम विभाग की बरसात को लेकर चेतावनी,मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने वीडियो जारी कर सतर्कता बरतने की करी अपील, ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान समय 7:30 बजे का जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कुमाऊं क्षेत्र एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है मौसम

वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है 17 तारीख को जारी पूर्वानुमान को लेकर उन्होंने बेहद सतर्कता बरतने की बात कही है मौसम विभाग के वैज्ञानिक का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में मध्यम से भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कुछ जगहों पर सड़क राजमार्ग में अवरोध कटाव तथा उत्तराखंड के कुछ स्थानों में नदियों और नालों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की भी संभावना है मौसम विभाग के निदेशक ने वीडियो जारी कर लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
श्री सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को उत्तराखंड राज्य को जो स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कुमाऊं एवं उससे लगे गढ़वाल क्षेत्रों के जनपदों में कहीं पर अत्यंत वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में भी कही कही मेघ गर्जन और आकाशी बिजली चमकने की संभावना है।

To Top