उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी.रेड अलर्ट जारी.स्कूलों में भी हुई छुट्टी की घोषणा ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 12 अगस्त से 14 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी करते हुए राज्य के टिहरी. देहरादून. पौड़ी गढ़वाल. चंपावत. नैनीताल. तथा उधमसिंह नगर जनपदों में विशेष इतिहास बरतने के निर्देश दिए हैं मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान इन जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी कही कही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के अती तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के अति दौर से अत्यंत तीव्र बरसात होने की संभावना बन रही है जिसको लेकर के इन जनपदों में बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है इस दौरान अत्यंत भारी वर्षा भारी से बहुत भारी वर्षा गर्जन से आकाशीय बिजली वर्षा के अती तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने के चलते नदी नाले तूफान पर आ सकते हैं तथा बिजली गिरने की संभावना हो सकती हैं तथा निचले क्षेत्र में रह रहे लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की खास जरूरत है उन्होंने इस दौरान लोगों से राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही गाइडलाइंस फॉलो करने की भी बात कही है। उधर भारी बरसात को देखते हुए राज्य सरकार ने नैनीताल. चंपावत. पौडी .उधम सिंह नगर.के स्कूलो में अवकाश घोषित किया है। शनिवार को अवकाश तथा रविवार को छुट्टी होने के बाद स्कूलों को 14 अगस्त को खोले जाने की संभावना है लेकिन उसे दिन भी ऑरेंज अलर्ट के चलते भारी बरसात होने की संभावना बताई जा रही है।

To Top