हल्द्वानी- आखिर लंबी चली खींचतान के बीच कुमाऊ की लाइफ लाइन सहित अन्य नदियों में रायल्टी की दर निर्धारित कर दी गई है गौला सहित नदियों में खनन से जुड़े वाहन स्वामियों के लिए यह खबर सुकून भरी होगी उत्तराखंड वन विकास निगम ने गौला नदी नंधौर नदी और कोसी

नदी के लिए उप खनिज बिक्री दर निर्धारित की गई है खनन से जुड़े सारे व्यय जोड़ने के साथ आज वन निगम ने ₹17.14 पैसे की रॉयल्टी दर निर्धारित की है जिसके बाद ₹5. 90 पैसे ट्रांजिट तथा जीएसटी को जोड़कर अब वाहन स्वामियों को ₹23.04 पैसे की रॉयल्टी गौला नदी की चुकानी पड़ेगी इस तरह गौला संघर्ष समिति के द्वारा चलाए गए आंदोलन के बाद 7.00 रूपय सरकार द्वारा कम किए गए हैं
।
