उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (खुशखबरी) पूर्वोत्तर रेलवे चला रहा है एक विशेष नई रेलगाड़ी. इस रेलखंड पर होगा रेल का संचालन. यात्रियों को होगा फायदा ।।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल एक विशेष रेलगाड़ी का संचालन किया है पीलीभीत-शाहजहांपुर खण्ड पर एक जोड़ी नई अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 03 मार्च, 2023 से निम्नवत प्रारम्भ किया जायेगा।
फलस्वरूप 05418 शाहजहांपुर-पीलीभीत जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 मार्च, 2023 से शाहजहांपुर से 10.50 बजे प्रस्थान कर शहबाज नगर से 11.04 बजे, खिरियाखुर्द हाल्ट से 11.12 बजे, अरेली हाल्ट से 11.18 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 11.23 बजे, निगोही से 11.33 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 11.41 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 11.47 बजे, चकसफोरा हाल्ट से 11.52 बजे, मिघौना हाल्ट से 11.58 बजे, बीसलपुर से 12.12 बजे, शेरगंज हाल्ट से 12.22 बजे, भोपतपुर से 12.32 बजे, पौटा हाल्ट से 12.41 बजे तथा प्रतापपुर हाल्ट से 12.48 बजे छूटकर पीलीभीत 13.20 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05417 पीलीभीत जं.-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 मार्च, 2023 से पीलीभीत जं. से 14.40 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हाल्ट से 14.51 बजे, पौटा हाल्ट से 14.58 बजे, भोपतपुर से 15.08 बजे, शेरगंज हाल्ट से 15.17 बजे, बीसलपुर से 15.31 बजे, मिघौना हाल्ट से 15.38 बजे, चकसफोरा हाल्ट से 15.44 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 15.49 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 15.55 बजे, निगोही से 16.04 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 16.11 बजे, अरेली हाल्ट से 16.16 बजे, खिरियाखुर्द हाल्ट से 16.22 बजे तथा शहबाज नगर से 16.35 बजे छूटकर शाहजहांपुर 17.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top