Uttarakhand city news Dehradun देहरादून
गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) निकट भविष्य में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के दौरान अपने कारोबार को और बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। निगम के महाप्रबंधक दयानंद सरस्वती ने बताया कि पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान जीएमवीएन का कारोबार 46 करोड़ रुपये का था।
इस साल निगम ने पिछले साल के मुकाबले कारोबार में 25 फीसदी की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है। जीएमवीएन ने केदारनाथ में 2,000 टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया है। इन टेंटों में केदारनाथ आने वाले 5,000 तीर्थयात्री ठहर सकते हैं। इसके अलावा निगम बद्रीनाथ में 500 बिस्तरों की क्षमता वाले पर्यटक विश्राम गृह और अन्य सुविधाओं को भी बेहतर बना रहा है। सरस्वती ने बताया कि जीएमवीएन यहां अपनी सुविधाओं में प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति और बिस्तरों के साथ-साथ अन्य सेवाओं में सुधार कर रहा है।
चार धाम यात्रा के अलावा जीएमवीएन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार डेस्टिनेशन वेडिंग की अवधारणा पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। निगम त्रियुगीनारायण, तिलवाड़ा और ऋषिकेश में गंगा रिसॉर्ट में गंतव्य शादियों के लिए विभिन्न पैकेज प्रदान करता है।
यहाँ यह उल्लेख करना उचित है कि जीएमवीएन पर्यटक विश्राम गृह और इसकी अन्य सुविधाएँ पूरे वर्ष चार धाम तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के एक बड़े वर्ग की सेवा करती हैं। चार धाम यात्रा अप्रैल-मई में शुरू होने वाली है।