उत्तराखंड के प्रमुख माँ पूर्णागिरि मेला के दौरान रेल प्रशासन द्वारा दो जोड़ी अनारक्षित मेला स्पेशल सवारी गाड़ी 05307/05308 टनकपुर-बरेली-टनकपुर तथा 05309/05310 तथा पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत का संचालन रेल प्रशासन ने करने का निर्णय लिया है जिसके


तहत गाड़ी सं. 55323 पीलीभीत-टनकपुर को अस्थायी रूप से मेला अवधि में समय परिवर्तन कर निम्नानुसार संचालन किया जाएगा गाडी सं. 05307 टनकपुर-बरेली का संचालन प्रतिदिन दि. 19.03.2025 से 29.06.2025 तक गाड़ी सं. 05308 बरेली-टनकपुर का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा देखें पूरी अपडेट।
