अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग–: जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना हुई प्रारंभ, केवलअल्मोड़ा जनपद के श्रद्धालुओं के लिए खुला जागेश्वर धाम, देखें वीडियो।

अल्मोड़ा के श्रद्धालुओं के लिए खुला जागेश्वर धाम

अल्मोड़ा

जिले में आठवें ज्योतिर्लिंग के रुप में स्थित जागेश्वर धाम के कपाट जिले के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बुधवार को खोल दिये गए हैं।
लगभग तीन माह से अधिक समय बाद खोले गए मंदिर में श्रद्धालु पूर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न पांच बजे तक दर्शन कर सकेंगे।इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित होगा और प्रसाद अथवा जल अर्पित करने पर भी मनाही है।मंदिर की घंटियों को बांधा गया है।मंदिर वर्तमान में केवल अल्मोड़ा जिले के श्रद्धालुओं के दर्शन मात्र के लिए खोला गया है।
जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया कि सर्वप्रथम आरतोला नामक स्थान पर बनाए गए प्रथम जांच केन्द्र पर श्रद्धालुओं का पंजीकरण होगा और पहचान पत्रों की जांच के उपरांत प्रत्येक श्रद्धालु को पास जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सीधी भर्ती को लेकर जारी की यह विज्ञप्ति।।


यहां सभी श्रद्धालुओं को सेनेटाइज करने के साथ ही उनकी थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।
आरतोला से जागेश्वर मंदिर समूहों के दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं के लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित टीआरसी द्वार पर दूसरा जांच केन्द्र निर्मित किया गया है।यहां आरतोला से जारी हुए पास की पंजिका(इंट्री) होगी और दोबारा से श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें सेनेटाइज किया जाएगा।
इस स्थान से प्रत्येक श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश एवं दर्शन कर बाहर आने के लिए केवल दस मिनट का समय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दस-दस श्रद्धालुओं के दल को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा और प्रवेश से पूर्व मंदिर द्वार पर बनाए गए एक अन्य जांच केन्द्र पर भी श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग होगी और उन्हें सेनेटाइज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)दूसरे प्रांत में चुप कर बैठे थे साइबर ठग.पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार ll


मंदिर के दर्शन और परिक्रमा करने के बाद श्रद्धालु निकासी द्वार से बाहर आएंगे।
उन्होंने बताया कि तीनों ही जांच केन्द्रों पर श्रद्धालुओं को जारी हुए पास पर उनके प्रवेश व बाहर आने का समय दर्ज किया जाएगा।
मंदिर में पूर्व की भांति आनलाइन पूजा जारी रहेंगी और आनलाइन पूजा हेतु पंजीकरण तीनों ही जांच केन्द्रों सहित मंदिर परिसर में भी कराया जा सकता है।
श्री भट्ट ने यह भी बताया कि मंदिर में प्रात:काल पूजा,भोग पूजा और सांयकालीन आरती नियमित रुप से चल रही हैं।

Ad
To Top