पंतनगर में शोध पत्र लेखन पर वेबीनार का आयोजन
पंतनगर
पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन हुआ, जिसका विषय ‘शोध पत्र लेखन-चुनौतियां’ था।
वेबीनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा. तेज प्रताप ने की, जबकि इस विषय के विषेषज्ञ आईआईटी-भिलाई के प्रो. बिजोय के. पाणिगृही थे।
डा. तेज प्रताप ने कृषि एवं संबंधित विषयों तथा प्रौद्योगिकी में शोध पत्र लिखने के महत्व पर प्रकाश डाला। डा. बिजोय ने अपने व्याख्यान में शोध पत्र लेखन की कला के बारे में विस्तृत रूप से बताया, जिसमें विभिन्न प्रकार के शोधों पर आधारित अलग-अलग प्रकार के शोध पत्र लेखन की उन्होंने जानकारी दी। शोध पत्र के विभिन्न अव्यवों के साथ-साथ उन्होंने शोध पत्र लेखन के विभिन्न आयामों एवं चुनौतियों का भी जिक्र किया। उदाहरणों के माध्यम से डा. बिजोय ने अच्छे एवं विशेष शोध पत्र, सामान्य रूप से की जाने वाली गलतियों तथा शोध पत्र में दी जाने वाली जानकारियों को विस्तार से समझाया।
वेबीनार में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु एवं उत्तराखण्ड के विश्व विद्यालयों के वैज्ञानिकों द्वारा पेनल चर्चा में आॅनलाइन भाग लिया एवं अपने विचार प्रकाट किये। वेबीनार का आयोजन विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (नाहेप) के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डा. आर.पी. रावेरकर; नाहेप के परियोजनाधिकारी, डा. एस.के. कश्यप एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की अधिष्ठाता, डा. अलकनन्दा अशोक, प्रो. ज्योति प्रसाद, संयुक्त समन्वयक, स्नातकोत्तर शिक्षा, डा. अर्पिता शर्मा, स्टाफ काउंसलर, पीजी सोसाइटी ने वेबीनार के बारे में जानकारी दी। इस वेबीनार में देश के विभिन्न भागों से लगभग 450 प्रतिभागियों ने आॅनलाइन हिस्सा लिया।
खबर यूपी से–: सेल्फी कहासुनी-मारपीट फिर हत्या,पति-पत्नी और वो