क्राइम

खबर यूपी से–: सेल्फी कहासुनी-मारपीट फिर हत्या,पति-पत्नी और वो

पति – पत्नी और वो के चलते दिन दहाडे सरे आम गोली मारी, फिर चाकू से गोदकर महिला की हत्या

अवैध संबंधों के चलते हुई मंजू की हत्या हत्यारा पति आला कतल गिरफ्तार!

पहले मारी गोली फिर चाकू से गोद ईंटों से कुचला

पलिया कला लखीमपुर खीरी।

शहर के निघासन रोड पर दम्पति के सेल्फी लेने के बाद हुयी कहासुनी-मारपीट से हत्या तक पहुच गयी।
पलिया के निघासन रोड स्थित हाइडिल के सामने पूर्व पति ने सडक के किनारे गड्ढे मे गिरा कर खूबमारा फिर गोलीमार चाकू से गोद कर हत्या कर दी। हत्यारे को पब्लिक ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने हत्यारे पति के कब्जे से आला कतल देसी तमंचा 315 वोर और खोखा व एक कारतूस तथा हत्या मे प्रयुक्त चाकू बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पकडे गये व्यक्ति रंजीत गुप्ता निवासी मोहद्दीपुर थाना बंडा जिला शाहजहांपुर ने बताया कि वह दिल्ली मे प्राइवेट नौकरी करता है उसका विवाह अमेठी जनपद के थाना रानीगंज के सत्यनपट्टी निवासी रामकुमार साहू की पुत्री मंजू से 28 जनवरी 2017 को हुआ था कुछ महीनो के बाद घरेलू कलह होने लगी और मंजू अपने मायके बिना बताए चली गयी वही इसका फोन पर अय्यूब खां पुत्र हसन खां से संम्पर्क हो गया और यह भागकर निघासन थाना क्षेत्र के सनीमा बाद मे अय्यूब के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी बीती 22 जून को मंजू ने हमे फोनकर बुलाया तथा कहा कि हमे ले चलो मै यहां बहुत परेशान हू,।
मै बुधवार को सनीमा बाद पहुंचा और इसे लेकर पलिपा आगया आगे के लिये कोई वाहन न मिलने के कारण रात मे यही रुक गया सुबह मंजू किसी बात को लेकर बिफर गयी और पैदल ही निघासन की तरफ जाने लगी मैने रोकने और समझने का काफी प्रयास किया लेकिन जब बात नही बनी तो हमेशा का झंझट निपटा दिया।
समझा बुझाकर बात बनजाये लेकिन बात मार पीट से हत्या तक पहुच गयी।

Ad
To Top