देहरादून
अल्मोड़ा एवं देहरादून में दो कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब उत्तराखंड में पॉजिटिव केस की संख्या 71 हो गई है जबकि 23 एक्टिव केस पर स्वास्थ्य महकमा पूरी तल्लीनता से लगा हुआ है।
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनांक 11 मई, 2020 को गुरूग्राम से आये ग्राम गेठिया तहसील सल्ट के निवासी उम्र 27 वर्षीय एक युवक जाॅच रिर्पोट कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है। उन्होने बताया कि उक्त व्यक्ति को सल्ट में मोहान चैक पोस्ट पर स्कैनिग के दौरान लक्षण पाये जाने पर रानीख्ेात स्थित चिकित्सालय में आईसोलेट किया गया। जहां दिनांक 12 मई, 2020 को सैम्पल जाॅच हेतु भेजे गये जो पाॅजिटिव पाया गया। उन्होने बताया कि उक्त व्यक्ति के सम्पर्क में आने 04 व्यक्तियों को पूर्व में ही क्वारेन्टीन किया गया है इसके अलावा उक्त पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जिसकंे बाद उन्हें भी क्वांरेन्टीन किया जायेगां उन्होने बताया कि उक्त पाॅजिटिव व्यक्ति के साथ एक व्यक्ति की जाॅंच रिर्पोट नेगेटिव आयी है।
उधर देहरादून के जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत देहरादून जिले में 66 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 44 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 36 हो गयी है, जिनमें 26 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 9 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
आज आजादनगर कन्टेंमेंट जोन अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 2 टीमों द्वारा 111 व्यक्तियों तथा बीस बीघा एवं शिवा एन्कलेव में 4 टीमों द्वारा 518 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। इसी प्रकार आज जनपद में विकासखण्डवार 1941 आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा 47512 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 6 राहत शिविरों में ठहरे 86 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 6 श्रमिकों जिन्हे आश्रम पद्धति विद्यालय हरिपुर कालसी में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी।
इसी प्रकार जनपद अन्तर्गत बनाये गये 6 राहत शिविरों में ठहराये गये लगभग 90 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कांउसिलिंग की गयी। आज 26 एन-95 मास्क, 310 ट्रिपल लेयर मास्क, 8 पीपीई किट, 100 वीटीएम वायल, 500 सर्जिकल गलब्स, 200 एग्सामिनेशन गलब्स, 21 सेनिटाइजर वितरित किये गये।