
रुद्रपुर
तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एक टीम ने औचक आरा मशीन पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर वहां पर अवैध रूप से इमारती लकड़ी को एकत्र करना एवं अवैध चिरान करने को गंभीर मानते हुए प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय डॉक्टर अभिलाषा सिंह ने उक्त आरा मशीन का लाइसेंस निरस्त कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार गदरपुर क्षेत्र के बेरिया दौलत रोड, सरदार नगर, में प्रेम कुमार की आरा मशीन जिसका संचालक अनिल गुंजियाल पुत्र करमचंद निवासी गोपाल नगर तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के द्वारा किया जा रहा था जिस पर उप प्रभागीय वन अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम के औचक निरीक्षण करने पर आरा मशीन में सागौन एवं शीशम चिरान का अवैध प्रकाष्ठ एवं शीशम गोल प्रकाष्ठ के 2 नग अवैध पाए गए एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच करने पर स्टॉक रजिस्टर 29 फरवरी 2020 तक ही पूरित पाया गया इसके पूर्व भी वर्ष 2015 -16 में आरा मशीन में अवैध प्रकाष्ठ पकड़ा गया था जिसके विरुद्ध रेंज के संख्या 17 /रुद्रपुर/ 2015- 16 जारी किया गया था ।

आरा मशीन में दोबारा वन अपराध की पुनरावृत्ति पाए जाने को गंभीर मानते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डॉक्टर अभिलाषा सिंह ने उत्तर प्रदेश आरा मशीन स्थापना एवं विनियमन नियमावली 1978 के तहत आरा मशीन लाइसेंस संख्या 51 तराई केंद्रीय, बेरिया दौलत रोड, सरदारनगर ,ङागपुरी ,गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर स्थित आरा मशीन जिसका लाइसेंस प्रेम कुमार पुत्र मंगत राम, निवासी -आर्य समाज गली ,रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर के नाम है को निरस्त कर दिया।
वन विभाग द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अन्य वन अपराधों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है
