उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(अभी-अभी) पांच जनपदों के लिए येलो अलर्ट. मैदानी क्षेत्रों में आंधी की चेतावनी।।

देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग में 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3:00 से लेकर 6:00 तक येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी .रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर.तथा पिथौरागढ़ .जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं कही गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झोंकेदार हवाएं 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक चलने की संभावना जताई है मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री ने किया ऊर्जा संचय समागम कार्यक्रम को वचुअर्ली संबोधित ।।

अनुसार इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि भी हो सकती है मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इस दौरान गरजन आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाओं के चलने से बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है मौसम विभाग ने इसके अलावा देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशी भी बिजली चमकने झोंकेदार हवाएं 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक चलने की संभावना है इसके अलावा पौड़ी,अल्मोड़ा चंपावत नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने के अलावा देहरादून के मैदानी क्षेत्र हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर तक चलने की चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है ।

To Top