उत्तराखण्ड

विश्व कप क्रिकेट भारत फाइनल में पहुंचा।।

मुंबई: उफ्फ क्या था। भारत के भौकाल के बाद न्यूजीलैंड का युद्ध देखा… वो भी क्या खूब देखा। रोहित शर्मा की टीम फाइनल में पहुंच गई है और वनडे का चौथा खिताबी मुकाबला खेलने का तैयार है। भारत ने बड़ा लक्ष्य दिया तो फैंस को उम्मीद कि कीवी रनों के पहाड़ के नीचे दब जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। डेरिल मिचेल (119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के के दम पर 134 रन) लड़े और क्या खूब लड़े। न्यूजीलैंड भले ही हार गया, लेकिन इस बल्लेबाज ने सारी चमक लूट ली। भारत ने विराट कोहली के 50वें शतक और श्रेयस अय्यर की तूफानी सेंचुरी के दम पर 4 विकेट पर 397 रन बनाए थे, जबकि जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 विकेट पर 327 रन बना पाई। मोहम्मद शमी ने विकेटों का छक्का जड़ा। इस तरह से भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में न्यूजीलैंड के भूत को भगाने में कामयाबी हासिल की और फाइनल का टिकट कटा लिया। यह भारत की लगातार 10वीं जीत है। यह भी रिकॉर्ड है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की विनर के साथ भारत 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेलेगा।

To Top