उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट (उत्तराखंड) पांच जनपदों में तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जनपदों में होगी बरसात और बिजली चमकने की संभावना।।

देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में मौसम एक बार फिर करवट बदले हुए हैं राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ , रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, जनपदों में सुबह 9:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत इन जनपदों में कहीं कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट आएगी। साथ ही मैदानी इलाकों में हवाएं चलने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) CM धामी से की पुलिस महानिदेशक ने मुलाकात. सीएम ने कहा स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर हो काम तेज।।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। अनुमान है कि बारिश होने के साथ ही इन जिलों में तापमान में गिरावट आएगी तथा यह मौसम अभी 2 दिन तक और करवट बदले रहेगा। इधर हल्द्वानी में गर्मी का असर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को हल्द्वानी में दिन के समय तेज धूप निकली। हालांकि हल्के बादल भी छाए रहे। अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया है।

Ad
To Top