Uttrakhand City news.com Dehradun मौसम विभाग ने एक बार फिर बिगड़ते मौसम के बाद दो जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून जनपद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी भारी तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर से अत्यंत तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 9 सितंबर तक अपने पूर्वानुमान में देहरादून जनपद में शुक्रवार एवं शनिवार को कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना व्यक्त की है इसके अलावा मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए जनपद बागेश्वर में भी कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की है इसके अलावा जनपद नैनीताल में गुरुवार और शुक्रवार को भी कहीं-कहीं भारी बरसात की चेतावनी दी गई है वहीं शेष अन्य जनपदों में येलो अलर्ट के तहत गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की गई है मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए 5 और 6 सितंबर को बागेश्वर जनपद में तथा आज गुरुवार को देहरादून जनपद में लोगों से नदी नालों से दूर रहने तथा संवेदनशील पहाड़ी इलाकों और ढलान वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।