
देहरादून-:मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए अल्मोड़ा.नैनीताल. उधमसिंह नगर. चंपावत तथा रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है तथा शेष जनपदों में मौसम कोई खास उल्लेखनीय परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है इस बीच मौसम विभाग ने जानकी द्वार में 41.5 कोटी में 38. 5 श्रीनगर में 31.कीर्ति नगर में 27 चकराता में 26.5 सल्ट में 26 तपोवन में 25.5 गंगोलीहाट में 24 विकास नगर में 21 .5 पंचेश्वर और कनालीच्छीना में 18. 5 अतरौली में 14.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।
उधर उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार को दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा देहरादून .हरिद्वार. टिहरी.पौड़ी.नैनीताल. और उधमसिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।
वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश से बीते रोज रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन हुआ जिसमें 19 लोग लापता हो गए। एक बार फिर मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक भूस्खलन वाली संवेदनशील स्थानों पर आपदा प्रबंधन व जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
