उत्तराखण्ड

अनजान दोस्ती (देहरादून) शराब पिलाई और कार, मोबाइल,पर्स,लेकर युवक हुआ फरार,

Ad

Uttarakhand city news dehradun

महंगे शौक पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे

कार चोरी की घटना का 06 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त द्वारा कार मालिक को अपनी बातों में उलझाकर दिया था कार चोरी की घटना को अंजाम

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी स्विफ्ट कार, मोबाइल फोन तथा वादी का पर्स हुआ बरामद

अभियुक्त द्वारा अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिये दिया था चोरी की घटना को अंजाम

अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जा चुका है जेल

थाना रानीपोखरी

 27जून को वादी श्री आयुश नेगी पुत्र रघुवीर सिंह निवासी झूलाबगड, नन्दप्रयाग, थाना व जिला चमोली द्वारा थाना रानीपोखरी पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अपनी स्विफ्ट कार संख्या: यू0पी0-14- एफडब्ल्यू-6528 से अपने घर चमोली जाते समय रास्ते में एक व्यक्ति द्वारा उनसे एम्स ऋषिकेश तक छोडने के लिये लिफ्ट माँगी तथा रास्ते में रानीपोखरी में आवश्यक कार्य बताते हुये रानीपोखरी तक छोड देने हेतु आग्रह किया गया। इस दौरान अभियुक्त द्वारा उन्हें अपनी बातों में फंसाते हुए उनसे दोस्ती कर ली तथा रानीपोखरी में अभियुक्त द्वारा वादी को शराब पिलाकर वादी की कार की चाबी लेकर वादी की गाडी व वादी का मोबाईल फोन तथा पर्स चोरी करके मौेके से फरार हो गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी में तत्काल मु0अ0स0 54/2025 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्ध के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा सीसीटीवी से प्राप्त हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 27-06-2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गौतम सैलानी पुत्र स्व0 सुदेश सैलानी को एम्स ऋषिकेश परिसर से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई स्विफ्ट कार संख्या: यू0पी0-14-एफडब्ल्यू-6528, वादी का मोबाईल फोन व पर्स बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) खुशी ने गोल्ड की दी खुशी,दीजिए बधाई ।।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, पूछताछ में अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी के अभियोग में 02 बार जनपद बिजनोर से जेल जाना प्रकाश में आया है। अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) मशरूम ने बदल दी महिला की किस्मत ।।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

गौतम सैलानी पुत्र स्व0 सुदेश सैलानी निवासी मौहल्ला रामपुर, हरिद्वार रोड नजीबाबाद, थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 25 वर्ष,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति ।।

विवरण बरामदगी:-

1- घटना में चोरी की गयी स्विफ्ट कार संख्या: UP-14-FW-6528 लाल रंग
2- घटना में चोरी किया गया वादी का फोन तथा पर्स

आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-

1- मु0अ0सं0- 313/22 धारा 379/411/465/482 भादवि, थाना नजीबाबाद, बिजनौर (उ0प्र0)
2- मु0अ0स0- 89/23 धारा 379/411 भादवि, थाना नगीना, बिजनौर (उ0प्र0)
3- मु0अ0स0- 54/25 धारा 303 (2)/317(2) भा0न्या0सं0, थाना रानीपोखरी, देहरादून

पुलिस टीम:-

1- उ0नि0 विक्रम नेगी
2- अ0उ0नि0 शैलेन्द्र कण्डवाल
3- हे0का0 शशिकान्त
4- का0 शशिकान्त

To Top