Uttrakhand City news.com Dehradun मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने 9:00 तक रात्रि तक उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़. पौड़ी. देहरादून. जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से माध्यम वर्षा हो सकती है साथ ही शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के तहत लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही है आज मौसम विभाग ने पौड़ी में 61 लैंसडाउन में 23 हाथीबकड़ कला में 04 तथा पौड़ी में 52 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।
Uttrakhand city news.com मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करने के साथ 18 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सभी जनपदों के लिए सतर्कता
बरतने की अपील की है मौसम विभाग ने नैनीताल. चंपावत. पौड़ी गढ़वाल. देहरादून.बागेश्वर.जनपदों के लिए भारी बरसात की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना से राजमार्ग वाधित हो सकता है इसलिए बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में कही-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना हैl