देहरादून -: होली से पहले लगता है राज्य से ठड जाने वाली नहीं है राज्य में एक बार फिर दो दिन के लिए मौसम ने करवट बदली है मार्च का आधा महीना निकल गया है लेकिन ठंड है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है राज्य के उत्तरकाशी,चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी तथा बिजली चमकने को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए 18 मार्च और 19 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने 21 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की भी बात कही है।
मौसम के बदले एकाएक मिजाज के बाद समुचे राज्य में गुलाबी ठंड जैसा महसूस होने लगा है।
मौसम अपडेट(देहरादून) मौसम का बदलेगा मजाज. इन जनपदों में दो दिन होगी बरसात।।
By
Posted on