अल्मोड़ा

मौसम अपडेट(देहरादून) आईएमडी ने फिर दी मौसम की चेतावनी.येलो अलर्ट जारी.किसानों के लिए मतलब की खबर.इन जनपदों में होगी बरसात…..

देहरादून-: IMD ने एक बार फिर मौसम के मिजाज को बदलने की भविष्यवाणी जारी करते हुए 17 अप्रैल तक पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात और बर्फबारी की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि 17 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के

उत्तरकाशी.चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गर्जन के साथ बरसात बर्फबारी होने की संभावना है तथा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा इस बीच मौसम विभाग ने गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कहीं-कहीं जानमाल की हानि होने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें तथा जानवरों को बाहर ना रखें इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के अनेक स्थानों में अगले 4 से 5 दिन के दौरान अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने तथा सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात बर्फबारी हो सकती है साथी 15 अप्रैल को भी चमोली. पिथौरागढ़ जनपद में कई बहुत हल्की हल्की बरसात बर्फबारी और 16 अप्रैल को उत्तरकाशी चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद में हल्की-हल्की तथा बर्फबारी होने की संभावना है तथा शेष राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा

Ad
To Top