अल्मोड़ा

मौसम अपडेट(देहरादून) तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी.यहां होगी बर्फबारी.बरसात का भी बन रहा है मिजाज. येलो अलर्ट जारी।।

देहरादून-: राज्य मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कही- कही विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि इस दौरान ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी भी होगी इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना व्यक्त की है तथा येलो

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने किया वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ ।।

अलर्ट जारी करते हुए एतिहाद बरतने क्क बात मौसम विभाग कह रहा है
उधर भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को बताया है कि दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है साथ ही पंजाब .हरियाणा. दिल्ली और उत्तर वीर राजस्थान में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बनी रही आईएमडी ने कहा कि 25

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)फिर हो गया हादसा. स्कूटी सवार की मौत।।

जनवरी के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है जिससे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश का हिमपात शुरू होने और 23-24 जनवरी को स्थिति तथा 25 जनवरी तक इसके जारी रहने का अनुमान है मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को जम्मू. हिमाचल प्रदेश. उत्तराखंड. पंजाब. हरियाणा. चंडीगढ़ में अलग अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की बात कही है।

To Top