उत्तर प्रदेश

(मौसम अपडेट) दक्षिण पश्चिम मानसून की आई बड़ी अपडेट. भारी बरसात के बीच उत्तराखंड में ऐसे रहेगा मौसम।।

देश से मानसून को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, डीसा, सुरेंद्र नगर, जूनागढ़, अक्षांश 21 डिग्री उत्तर और देशांतर 70 डिग्री पूर्व से होकर गुजर रही है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। दक्षिण गुजरात और उत्तरी कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हुई।
तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, आंध्र प्रदेश के उत्तरी छोर, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

उत्तर पूर्वी भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) DRM ने किया देहरादून.योगनगरी ऋषिकेश.रायवाला.हर्रावाल रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण।।

राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटे को दौरान, पश्चिम बंगाल, बिहार, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में उप-हिमालय के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है।

झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

वीडियो भी देखें: मुंबई में भारी बारिश का तांडव। अब गुजरात और उत्तरी बिहार में भारी बारिश। बाढ़ की संभावना

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन ।।

पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हरियाणा, पंजाब, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है।

उत्तराखंड मे कल भी भारी बरसात

देहरादून uttarakhand City news com उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान का मौसम चक्र का ग्राफ आज कुछ परिवर्तित होते हुए दिखाई दे रहा है मौसम विभाग ने एक अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में 29 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक मौसम सामान्य होने की बात कही है जबकि हरिद्वार , उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, तथा पौड़ी गढ़वाल में 28 सितंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा वही मौसम विभाग ने उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग,पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, तथा हरिद्वार जनपदों में येलो अलर्ट के तहत कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने की बात कही है साथ ही मौसम विभाग ने नैनीताल,चंपावत, पिथौरागढ़, देहरादून, तथा टिहरी गढ़वाल, में आज शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर अलर्ट भी जारी किया है साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों में 28 सितंबर को भी कहीं भारी बारिश हो सकती है जबकि अल्मोड़ा,चंपावत, नैनीताल तथा उधमसिंह नगर में गरज के साथ बौछार होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग का कहना है कि भारी बरसात गरज के साथ आकाशी बिजली चमकने और वर्षा के तेज दौर होने से सतर्कता बरतने की जरूरत है इसके अलावा 1 अक्टूबर तक मौसम में ऐसा कोई बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा है।।

To Top