
Uttarakhand city news dehradun शनिवार का दिन है और जुलाई महीने की 19 तारीख का प्रातः कालीन संस्करण प्रारंभ हो चुका है इन सब के बीच मौसम विभाग ने तीन जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने नैनीताल उधम सिंह नगर तथा चंपावत जनपदों के लिए भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्कता भारत ने का आह्वान किया है जबकि उधम सिंह नगर जनपद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूलों में अवकाश भी शनिवार के दिन घोषित किया गया है उधर खबर आ रही है बरसात और भूस्खलन के बीच चमोली जनपद में बीती मध्य रात्रि भूकंप के भी झटके लगे हैं लेकिन किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
शनिवार को भी देहरादून में धूप खिले रहने से लेकर आंशिक बादल छाने की संभावना है। बागेश्वर में तीव्र बारिश के दौर हो सकते हैं। वहीं अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिनों में ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बारिश के दौर और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
