उत्तराखंड पुलिस ने पोक्सो एक्ट/दुष्कर्म के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि एक विधि विवादित किशोर को पुलिस ने संरक्षण में लिया है।
बागेश्वर
अप्रैल को थाना कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत मु0FIR No-25/24 धारा 354(ख)/376(3) भादवि व 3/4/7/8 व वढोत्तरी धारा 16/17 पोक्सो अधि0 से संबंधित 05 अभियुक्तों को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने कल दिनाँक 06.04.2024 को गिरफ्तार किया गया एवं 01 विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ वाँवी पुत्र डुगर राम निवासी काण्डाधार थाना व जिला। बागेश्वर उम्र 26 वर्ष। अमित कुमार उर्फ राधे पुत्र विष्णु निवासी नुमाईसखेत चौरासी थाना व जनपद बागेश्वर उम्र 23 वर्ष । दिव्याशु दफौटी पुत्र खडक सिहं दफौटी निवासी नुमाईसखेत थाना व जिला बागेश्वर उम्र 27 वर्ष । शिवम उर्फ राविन उर्फ छोटू पुत्र राजा वाल्मीकी निवासी नुमाईसखेत चौरासी उम्र 24 वर्ष । वाँवी उर्फ पोलाड पुत्र राजा वाल्मीकी निवासी बागनाथ मंदिर शौचालय के पास थाना व जिला बागेश्वर उम्र 20 वर्ष । के रूप में हुई है जबकि एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में मौके पर पिता को सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशा बिष्ट हेड कांस्टेबल सुरेश आर्या कांस्टेबल नरेन्द्र गोस्वामी, गिरीश बजेली आदि थे।