उत्तराखण्ड

(उत्तराखंड)युवक ने किया नाबालिक के साथ दुष्कर्म, हुआ फरार,उत्तर प्रदेश से नाबालिक हुई बरामद, पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी।

कोमल मन का भटकाव कभी-कभी जिंदगी भर के लिए दुश्वारियां खड़ा कर देता है आधुनिकता की दौड़ में हवा में उड़ने वाले कुछ लोग नाबालिग बच्चियों का नाजायज फायदा उठा कर गलत कृत्य को अंजाम देते हैं जिससे जहां ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वही जिंदगी एक बोझ भी बनती हुई दिखती है इन सब से बचने के लिए हमेशा आंख खोलकर चलने की आवश्यकता है नहीं तो कभी भी इसके भयावह दुष्परिणाम हो सकते हैं ऐसा ही एक मामला नाबालिक के साथ हुआहै।

ऋषिकेश-: पुलिस के द्वारा श्यामपुर ऋषिकेश से अपहत नाबालिक लड़की को एटा उत्तर प्रदेश से बरामद करने में सफलता पाई है जबकि नाबालिक को भगाकर ले जाने वाले दुष्कर्मी को पुलिस ढूंढ खोज में लगी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने बताया कि 27 मार्च को पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली पर एक लिखित तहरीर दी कि प्रार्थी की नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष दिनांक 26 मार्च को घर से समय 9:30 बजे सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी जो कि अभी तक घर नहीं पहुंची है हमने आसपास में रिश्तेदारी में काफी तलाश करने की कोशिश की परंतु कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस ने धारा- 363 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत आज पड़ताल प्रारंभ की तो कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए जिस पर नाबालिक लड़की की तलाश हेतु एक टीम का गठन कर गठित टीम के द्वारा आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता से 29 मार्च को नाबालिक लड़की को जेतपुरा जनपद एटा उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया| पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की उक्त नाबालिक लड़की को प्रवेश पाल पुत्र अज्ञात निवासी एटा उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था तथा एटा पहुंचकर प्रवेश पाल के द्वारा उक्त नाबालिक लड़की के साथ शारीरिक दुष्कर्म भी किया गया| जिसके पश्चात अभियोग उपरोक्त में धारा- 363 366 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई| पुलिस ने लगातार अभियान चलाते हुए स्थानों पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आ पाया पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास तथा अग्रिम आवश्यक कार्रवाई कर रही है|

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब।।

पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक राम नरेश शर्मा, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2- कांस्टेबल नीरज
3- कांस्टेबल संतोष
4- कांस्टेबल सुरेंद्र
5- महिला कांस्टेबल मोहिनी

To Top