उत्तर प्रदेश

(उत्तराखंड)12:00 बजे तक मौसम अपडेट. इन पांच जनपदों में भारी बरसात..

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इस दौरान मौसम विभाग ने नैनीताल. उधमसिंह नगर.पौड़ी .बागेश्वर तथा अल्मोड़ा जनपदों के कुछ स्थानों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने वर्षा की तीव्र से अति तीव्र बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में कहीं कही पर भूस्खलन और चट्टान गिरने से राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं तथा निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को सतर्कता बरतनी जरूरी है मौसम विभाग में 9:00 से लेकर के दोपहर 12:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए टिहरी.देहरादून. चमोली .चंपावत तथा पिथौरागढ़ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जहां कहीं कहीं बिजली गिरने और वर्षा का तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है कथा शेष जनपदों में कहीं कही आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बरसात होने की भी संभावना मौसम विभाग विभाग जता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम पुष्कर सिंह धामी के बड़े निर्देश. 8 सितंबर से यह सुविधा होगी लागू ।।

इस बीच मौसम विभाग ने बरसात को भी रिकॉर्ड किया है बनबसा में सबसे अधिक 137 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है जबकि टनकपुर में 90.5 सॉग में 84 रामनगर में 88 चोरगलिया में 49 खटीमा में 55.5 देवीधुरा में 47. 5 कोटद्वार में 41 नैनीताल में 41. 5 डीडीहाट में 36.5 ऋषिकेश.नीलकंठ. भडसार में 26.5 यम्केश्वर में 26 डंगोली.नरेंद्र नगर में 24.5 मसूरी में 22 बस्तिया में 75 द्वाराहाट में 19.5 थल में 28. 5 जौलजीबी में 17 गणाई गंगोली में 43. 5 किच्छा में 40 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है

Ad Ad
To Top