अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड)इन पांच तहसीलों को चाहिए.63 पराविधिक स्वयंसेवी. इस तारीख तक करें आवेदन ।।

Uttrakhand City news com

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के अंतर्गत आने वाले सभी 5 तहसीलों में निशुल्क विधिक सेवा, सहायता, जागरूकता आदि कार्यों में सहायता प्रदान करने हेतु कुल 63 पराविधिक स्वयंसेवियों (पीएलवी) के पदों पर चयन हेतु योग्य आवेदनकर्ताओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
यह जानकारी देते हुए सचिव/सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवदीप रावते ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पीएलवी के पदों पर चयन हेतु आवेदनकर्ता जनपद चंपावत का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ता की उम्र विज्ञापन की तिथि पर 18 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो और किसी राजनीतिक पद पर अथवा राजनीतिक पार्टी का सदस्य ना हो तथा उसके विरुद्ध फौजदारी वाद किसी भी न्यायालय में लंबित न हो। उन्होंने बताया की उक्त पद हेतु महिला, पुरुष अथवा ट्रांसजेंडर कोई भी आवेदन कर सकता है।
आवेदन प्रक्रिया आवेदन के इच्छुक आवेदक करता आवेदन पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत अथवा जिला न्यायालय की वेबसाइट https://champawat.dcourt.gov.in/ से प्राप्त कर कार्यालय में स्वयं अथवा डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2024 सायं 5: 00 बजे तक हैं। आवेदनकर्ता लिफाफे के ऊपर अपनी तहसील का वर्णित करें।
इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की दूरभाष नंबर 9456362650 तथा 05965230915 या ईमेल आईडी dlsachp@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) हिमगिरी.अकाल तख्त एक्सप्रेस सहित. इनआठ ट्रेनों का इस स्टेशन पर अस्थाई ठहराव, यात्रीगण कृपया ध्यान दें।
Ad
To Top