Uttrakhand City news com Dehradun/ moradabad-:कलियर मेल को आ रहे रेल यात्रियों के लिए मतलब की खबर है मुरादाबाद रेल प्रशासन ने मुरादाबाद मण्डल के रूड़की में दिनांक 5 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले”पिरान कलियर मेले में आ रहे जायरीनों के लिए बहुत बड़ी राहत दी है जिसके चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रुड़की रेलवे स्टेशन पर स्थाई रूप से ठहराव दिया गया है इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।