अल्मोड़ा

उत्तराखंड(बड़ी खबर)भारी बारिश का फिर अलर्ट.कुछ समय में हो गई 214 मिली मीटर बरसात.जाने अपने जनपद की अपडेट ।।

देहरादून -: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है पिछले कुछ समय में सहस्त्रधारा में 214 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है मौसम विभाग ने 2 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून जनपदों के सहस्त्रधारा .मालदेव तथा आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बहुत भारी बरसात के साथ अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने कल जनपद के कुछ क्षेत्रों में स्कूल में अवकाश घोषित किया है सहस्त्रधारा मालदीव क्षेत्र में हो रही बरसात को देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि इस संवेदनशील इलाकों में कही कही मध्यम भूस्खलन एवं चट्टान कितने कारण सड़क राजमार्ग में अबरोध हो सकता है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है साथ ही छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को बस्तियों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने तथा आकाशीय बिजली चमकने के दौरान बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है रात्रि 10:00 से रात्रि 12:00 तक जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान ने टिहरी. जनपद के नरेंद्र नगर व आसपास क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा वर्षा के अति तीव्र दौर होने की संभावना तथा भूस्खलन चट्टान. आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग ने इसके अलावा पौड़ी .नैनीताल. अल्मोड़ा. चंपावत. तथा उधमसिंह नगर जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने की बात मौसम विभाग ने कही है तथा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग व्यक्त कर रहा है इस बीच मौसम विभाग ने सहस्त्रधारा में 214 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है साथ ही नरेंद्रनगर में 62 रामनगर में 47 बेरीनाग में 40. 5 नैनीताल में 39 ऋषिकेश में 33 कांडा में 14. 5 मिलीमीटर बरसात अब तक हो चुकी है

To Top