Uttrakhand City news.com नैनीताल जिले के प्रत्येक शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 11,12 व 13 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत विद्यालय से 0.5 किमी से 1 किमी की दूरी तक तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी और इस हेतु स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रभारी निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि राष्ट्र ध्वज तिरंगे को जनमानस तक पहुंचाने एवं स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जनता को जागरूक करने हेतु क्षेत्र में समस्त नागरिकों से प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया जाने का आग्रह किया जाय।